चोरों के आतंक से थर्राया सेक्टर पी3


 


*बीती रात सेक्टर पी 3 में फिर हुई गाड़ी के टायर चोरी से सेक्टर वासी हताश*


ग्रेटर नोएडा में बीती रात सेक्टर पी 3 में सी ब्लॉक निवासी प्रताप सिंह की वागनर गाड़ी के दो टायर चोरी कर चोर हुए चंपत,
*एडवोकेट आदित्य भाटी:*
सेक्टर पी 3 में आए दिन काफी समय से गाड़ी के टायरों के चोरी होने की घटनाएं घटित होती रहती है हर बार पुलिस को सूचना दी जाती है एवं हर बार यही आश्वासन मिलता है कि जल्द खुलासा हो जाएगा जबकि ऐसे नहीं होता आज तक किसी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई यही कारण है कि ये चोरी घटने के बजाय बढ़ जाती है ,क्योंकि कोई सख्त कार्यवाही इन अज्ञात चोरों के खिलाफ नहीं हो पाती और इनके हौसले बुलंद हो जाते है ।
मेरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साहब से विनम्र अनुरोध है कि पहले हुई घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए एवं बीती रात्रि हुई घटना कि जांच करा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाए।