*जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*
*02 शराब तस्कार गिरफ्तार, कब्जे से 18 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद।*
आज दिनांक 12.11.19 को थाना ईकोटैक 3 पुलिस द्वारा 02 शराब तस्करों को भोलारावल सुनपुरा ग्राम से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 18 पेटी ( कुल 864 पव्वे) अंग्रेजी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी है।
*अभियुक्तगणों का विवरण*
1.जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप सिंह नि0 भोलारावल सुनपुरा थाना ईकोटैक 3 जिला गौतम बुद्ध नगर ।
2.शशि पुत्र प्रताप सिंह नि0 भोलारावल सुनपुरा थाना ईकोटैक 3 जिला गौतम बुद्ध नगर ।
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 557/19 धारा 468/467/420/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधि0 थाना ईकोटैक 3 जिला गौतम बुद्ध नगर। (बनाम जितेन्द्र )
2. मु0अ0सं0 597/19 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना ईकोटैक 3 जिला गौतम बुद्ध नगर।(बनाम जितेन्द्र व शशि )
*अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण*
18 पेटी ( कुल 864 पव्वे) अंग्रेजी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद