आज दिनाँक 15/12/19को डेल्टा 1 के बारात घर मे गोल्डन फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा का चुनाव सम्पन्न हुआ तय कार्यक्रम अनुसार तीन पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ था चुनाव कमेटी के अध्यक्ष श्री धर्मवीर मावी जी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्री देवेंद्र टाइगर जी, महासचिव पद पर श्री दीपक कुमार भाटी जी व कोषाध्यक्ष पद पर श्री मनीष बी०डी०सी जी ने नामांकन किया एकल नामांकन होने के कारण तीनो प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया तीनो विजयी प्रत्याशियों ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर चुनाव कमेटी के सदस्य श्री जसवंत भाटी,श्री बीरेश बैसला, श्री डी, डी शर्मा ,श्री बिजेंद्र खारी जी व विभिन्न सेक्टरों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए का हुआ चुनाव संपन्न